logo

ट्रेंडिंग:

कार्तिगई दीपम विवाद: पहाड़ी पर जला सकेंगे मशाल, हाई कोर्ट ने बरकरार रखा फैसला

कार्तिगई दीपम विवाद में सिंगल बेंच के फैसले को बरकरार रखते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर बेवजह की राजनीति की जा रही है।

karthigai deepam controversy

कुछ दिन पहले मशाल जलाने पर हुआ था विवाद, File Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने कार्तिगई दीपम मामले में अपना फैसला सुना दिया है। हाई कोर्ट ने सिंगल बेंच के फैसले को बरकरार रखते हुए तिरुप्परनकुंदरम मंदिर में दीपतून पर मशाल जलाने की अनुमति दे दी है। जस्टिस जी जयचंद्रन और जस्टिस के के राम कृष्णन की बेंच ने यह भी कहा है कि इस मामले पर बेजवह राजनीति की जा रही है।

 

हाई कोर्ट की डबल जज बेंच ने माना है कि जिला प्रशासन ने दोनों समुदायों की बीच मध्यस्थता के जरिए विवाद को सुलझाने की कोशिश की। हाई कोर्ट ने यह भी कहा है कि पहाड़ी की ऊंचाई पर दीप जलाने की अनुमति है लेकिन इस कार्यक्रम में आम जनता को शामिल होने की अनुमति नहीं है। अनुमति  देने के बारे में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की सलाह के आधार पर ही फैसला लिया दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- घर में चोरी करने घुसा था चोर, दीवार के छेद में फंस गया, पुलिस बुलाई तब निकला

 

याचिकाकर्ताओं ने क्या कहा?

 

याचिकाकर्ताओं और हिंदू मक्कल कात्ची (HMK) के नेताओं ने कहा है, 'अदालत ने एक अभूतपूर्व फैसला दिया है। सरकार की याचिका खारिज कर दी गई है। दीपतून पर मशाल जलाई जाएगी और मंदिर प्रशासन को इसके लिए पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए। आज सुनवाई के दौरान सरकार ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई थी लेकिन इसे कोर्ट ने खारिज किया है। यह फैसला तमिलनाडु के हिंदुओं की जीत है।'

 

 

 

क्या है मामला?

 

दरअसल, 1 दिसंबर 2025 को हाई कोर्ट से जस्टिस जी आर स्वामीनाथन ने हिंदू तमिल पार्टी के नेता रामा रविकुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस पहाड़ी पर बने एक पिलर पर कार्तिगई दीपम (एक तरह की मशाल जलाने) की अनुमति दे दी थी। यह मशाल जलाई जानी थी लेकिन प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इसे रोक दिया था।

 

यह भी पढ़ें- सुरजीत बरनाला के बाद दूसरे CM, अकाल तख्त ने भगवंत मान को क्यों समन किया?

 

इस पर मंदिर प्रशासन ने तर्क दिया था कि यह पारंपरिक रूप से मंदिर की जगह है और सैकड़ों साल से यहां मशाल जलाई जा रही है। तमिलनाडु की सरकार ने इसका विरोध करते हुए इसे चुनौती दी थी। तमिलनाडु सरकार का तर्क था कि इसी क्षेत्र में एक दरगाह भी है इसलिए कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसी मामले में 40 साल के एक युवक ने खुद को आग लगा ली थी और उसकी जान चली गई थी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap