logo

ट्रेंडिंग:

मनोज अग्रवाल को MHA ने Y+ सिक्योरिटी क्यों दी? खतरा क्या था?

MHA ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी है। यह फैसला चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद लिया गया है।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मनोज अग्रवाल को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी हैयह फैसला चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद लिया गयादरअसल, राज्य में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान लगातार विरोध प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे थे, जिसके चलते सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी

 

SIR को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और चुनाव आयोग के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई हैइसी कारण CEO कार्यालय के बाहर लगातार प्रदर्शन हो रहे थेहाल के दिनों में बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) ने भी मनोज अग्रवाल के दफ्तर के बाहर आंदोलन किया

 

यह भी पढ़ें- रायगढ़ः बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

क्यों दी गई Y+ श्रेणी की सुरक्षा?

SIR प्रक्रिया के दौरान BLOs के एक गुट ने लगातार CEO कार्यालय के बाहर धरना और घेराव किया। इन सब विरोध के बाद गृह मंत्रालय ने इसे संभावित खतरे के रूप में देखा। 24 नवंबर 2025 को प्रदर्शनकारियों ने बाल्मर लॉरी (Balmer Lawrie) भवन में घुसकर मनोज अग्रवाल और अन्य अधिकारियों को घेर लियाइस घटना को चुनाव आयोग ने 'गंभीर सुरक्षा चूक' बताया

 

इन प्रदर्शनों के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी उनकी गाड़ी के सामने कूदने की कोशिश भी कर चुके थे जबकि कोलकाता पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को अपर्याप्त माना गयाइसके बाद चुनाव आयोग की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने Y+ सुरक्षा देने का निर्णय लियाइसके तहत CISF के 12 जवान उनके कार्यालय की सुरक्षा करेंगे और कुछ जवान उनके साथ यात्रा के दौरान भी तैनात रहेंगे

 

यह भी पढ़ें- 'स्मार्टफोन पर पाबंदी, हाफ पैंट पहने तो खैर नहीं,' यूपी में खाप पंचायत का फरमान

राजनीतिक हमला

CEO का पद संभालने के बाद से ही मनोज अग्रवाल को TMC और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा हैTMC से जुड़े BLO संगठनों ने SIR के खिलाफ कई बार प्रदर्शन किएकेंद्रीय एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर उनके साथ 11–12 CISF जवान तैनात किए गए हैंसाथ ही, सुरक्षा कारणों से उनका कार्यालय शिपिंग कॉरपोरेशन भवन में शिफ्ट किया गया, जिससे आम लोगों की सीधी पहुंच सीमित हो सकेयह बदलाव 26–27 दिसंबर के आसपास लागू हो गया

Y+ सुरक्षा क्या है?

Y+ श्रेणी की सुरक्षा में CRPF या अन्य केंद्रीय बलों के 8–10 जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं। इसमें वाहन जांच और हर स्तर की सुरक्षा शामिल होती है। यह सुरक्षा उन अधिकारियों को दी जाती है, जिन्हें मध्यम स्तर का खतरा माना जाता है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap