logo

ट्रेंडिंग:

पत्नी से विवाद बनी बेटे की मौत की वजह; पिता ने 3 साल बच्चे का रेता गला

पुणे के चंदन नगर में 38 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी से विवाद के चलते अपने तीन साल के बच्चे का गला रेत दिया।

news image

प्रतीकात्मक तस्वीर

पत्नी के साथ लगातार होने वाले विवाद की वजह से एक 38 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे का गला काट दिया। मामला पुणे के चंदन नगर का है।

 

सीनियर इंस्पेक्टर सीमा धनकाने ने मीडिया को बताया कि शुरुआती दौर में जांच से पता चला कि माधव साधुराव टिकेती के अपनी पत्नी के साथ लगातार झगड़े होते थे। माधव साधुराव विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं और उनके पास एमटेक की डिग्री है।

 

टिकेती एक सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए काम करते थे लेकिन दो महीने पहले उनकी नौकरी चली गई थी। पुलिस के मुताबिक उनकी पत्नी स्वरूपा गृहिणी हैं। चूंकि टिकेती की नौकरी चली गई थी इसलिए वह वह बचत का उपयोग कर रहे थे। साल 2016 से वे चंदन नगर में रह रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: नागपुर हिंसा की एक-एक बात जो आप जानना चाहते हैं

 

डिप्टी कमिश्नर हिम्मत जाधव ने मीडिया को बताया, 'गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे टिकेती संत तुकाराम नगर में स्थित रतन प्रेस्टीज अपार्टमेंट में स्थित अपने घर से बाहर निकले थे। लेकिन जब वह रात के 2 बजे तक वापस नहीं आए तो उनकी पत्नी ने उनके गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।'

 

वडगांव में मिली लोकेशन

उन्होंने कहा,'इसके बाद पुलिस की टीम ने उनका पता लगाने के लिए उनके नंबर को ट्रेस किया। उनके नंबर की लोकेशन वडगांव शेरी में ईला स्टे लॉज के पास आई। इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची तो टिकेती एक कमरे में पाए गए। पुलिस ने आवाज लगाई लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा तो पुलिस को वह काफी नशे की हालत में मिले।'

 

यह भी पढ़ें: औरंगजेब मकबरा विवाद: नागपुर में भड़की हिंसा; पथराव, वाहनों को लगाई आग

 

बेटे की कर दी हत्या

डीसीपी ने बताया,'उनका बेटा उनके साथ नहीं था, तो पुलिस ने उसके बारे में पूछताछ की। लेकिन उनके उत्तर संतोषजनक नहीं थे। लेकिन जब सख्ती के साथ पूछा गया तो टिकेती ने बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है।'

 

हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। बच्चे की लाश को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap