राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले एक पिता पर अपनी ही बेटियों का रेप करने का आरोप लगा है। आरोप है कि यह शख्स लगभग 12 साल से अपनी बड़ी बेटी का यौन शोषण कर रहा था। छोटी बेटी जब 15 साल की हुई तब से उसका भी यौन शोषण किया करता था। डरी सहमी बेटियों ने अब जाकर काफी हिम्मत जुटाई है और पुलिस से इसकी शिकायत की है।
दोनों लड़कियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कानपुर में मंदिर के पास मिले जानवरों के मांस और हड्डियां, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में पुलिस ने शुरुआत जांच के बाद बताया कि जब बड़ी बेटी 6 साल की थी तब से ही उसके पिता यौन शोषण किया करते थे। वर्तमान में बड़ी बेटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है जिसका लगभग 12 साल से रेप किया जा रहा था। साथ ही, बड़ी बेटी के विरोध करने पर पिता मारपीट करते थे और जान से मारने की धमकी दिया करते थे, जिस वजह से वह डरी-सहमी रही और किसी से पिता की शिकायत तक नहीं की।
आरोपी पिता न सिर्फ बड़ी बेटी बल्कि छोटी बेटी का भी रेप करता था। पुलिस के मुताबिक, छोटी बेटी जब 15 की हुई तब पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ की, फिर छोटी बहन ने बड़ी बहन को बताया तब यह खुलासा हुआ कि बड़ी बहन का पिछले 12 साल से यौन शोषण हो रहा है। इसके बाद छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन को इस बारे सब कुछ अपनी मां को बताने के लिए राजी किया। फिर लड़कियों ने मां को घटना के बारे में बताया तो मां और पिता के बीच जमकर तीखी बहस हुई और मामला परिवार में फैल गया, जिसके बाद बेटियों ने पुलिस से शिकायत की।
यह भी पढ़ें: श्मशान घाट ले जाने से पहले चल पड़ीं 104 साल की बुजुर्ग की सांसें
पुलिस की मामले पर कार्यवाही
पीड़ित बेटियों की शिकायत के बाद पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई शूरू की। पहले डॉक्टर से बेटियों का मेडिकल कराया गया और जांच रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि बेटियों का यौन शोषण हुआ है।
खुद को फंसता देख पिता घर से फरार हो गया और कानूनी कार्रवाई के डर से तीन दिन तक छिपा रहा। तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। बेटियां नाबालिग थी इस वजह से आरोपी पिता पर पॉक्सो ऐक्ट की धारा के तहत कार्यवाही होगी।