तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एक खतरनाक मामला सामने आया है। यहां एक मां न अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी ताकि वह अपने प्रेमी से शादी कर सके। 30 वर्षीय राजिता एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है और उसके तीन बच्चे साई कृष्णा (12 वर्ष), मधु प्रिया (10वर्ष) और गौतम (8 वर्ष) थे। राजिता की शादी 2013 में चेन्नैया से हुई थी, जो एक पानी के टैंकर चालक हैं। हाल ही में एक स्कूल रियूनियन प्रोग्राम के दौरान राजिता की मुलाकात अपने पुराने दोस्त सुरू शिव कुमार से हुई। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। शादी करने से पहले शिव कुमार ने शर्त रखी कि वह तभी विवाह करेगा जब राजिता अपने पति और बच्चों को छोड़ दें।
यह भी पढ़ें: भारत पर मंडरा रहा मंदी का खतरा? 1 महीने में 42 लाख लोग बेरोजगार!
तौलिये से मुंह और नाक दबाकर मार डाले 3 बच्चे
27 मार्च की रात, जब चेन्नैया काम पर गए हुए थे, राजिता ने अपने तीनों बच्चों को एक-एक करके तौलिये से मुंह और नाक दबाकर मार डाला। बाद में, जब चेन्नैया देर रात घर लौटा तो उसने बहाना किया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। राजिता ने कहा कि बच्चे भी बेहोश हैं जब से उसने उन्हें चावल और दही खिलाया है। दर्द की बात कहने पर बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि बच्चों की मौत जहर से नहीं हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और फोन कॉल्स डिटेल और मैसेज से राजिता और शिव कुनार के बीच संबंधों का खुलासा हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: तीस्ता प्रोजेक्ट पर यूनुस की क्या है स्ट्रैटजी? चीन को भेजा बुलावा
मेरठ और तेलंगाना हत्याकांड सामान्य कैसे?
राजिता (तेलंगाना) और मुस्कान (मेरठ) दोनों ने ही संगीन अपराध को अंजाम दिया। एक तरफ एक मां ने अपने तीन बच्चों को मार डाला ताकि वह अपनी प्रेमी से शादी कर सके। वहीं, प्यार और नशे में मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर उसे कई टुकड़े किए और शव को सीमेंट से जमा दिया।