logo

ट्रेंडिंग:

औरैया में मेरठ जैसा हत्याकांड, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मारा

औरैया में सौरभ जैसा हत्याकांड हुआ है। शादी के महज 15 दिन बाद प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति की हत्या करा दी। मेरठ हत्याकांड के बाद अब यह मामला तूल पकड़ रहा है।

UP Auraiya murder

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

उत्तर प्रदेश के औरैया से मेरठ हत्याकांड जैसा ही एक मामला सामने आया है। यहां शादी के 15वें दिन ही दुल्हन ने अपने पति की हत्या करावा दी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक कॉन्ट्रेक्ट किलर को 2 लाख की सुपारी दी थी। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और कॉन्ट्रेक्ट किलर को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

सहार एसएचओ पंकज मिश्रा ने बताया कि उन्हें 19 मार्च को एक खेत में घायल पड़े एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी। पीड़ित दिलीप यादव को बाद में बिधूना के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और उसके परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी गई। फिर उसे सैफई अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर और फिर आगरा ट्रांसफर किया गया। 

 

यह भी पढ़ें: अफेयर, तलाक और अपहरण..., सनसनी मचाने वाले प्रसन्ना केस की पूरी कहानी

21 मार्च की रात हुई मौत

यादव की हालत लगातार बिगड़ती गई, जिसके बाद उसके परिजन ने उसे 20 मार्च को औरैया के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, 21 मार्च की रात को उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जिसमें 22 वर्षीय प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज और कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक (औरैया) अभिजीत आर शंकर ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग ने दिलीप यादव की हत्या की प्लानिंग की थी और इस काम के लिए चौधरी को 2 लाख रुपये दिए थे। मेरठ में एक सौरभ हत्याकांड के बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: कॉमेडी बनी ट्रेजडी! कुणाल कामरा के विवादों में फंसने की पूरी कहानी

मुस्कान-साहिल जेल में बंद

बता दें कि मेरठ में मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसके शव को काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया था। मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की बात कबूल कर ली है और फिलहाल जेल में बंद हैं। दोनों को नशे की लत भी है और इसलिए उन्हें इससे निपटने के लिए सख्त मेडिकेशन में रखा जा रहा है। 

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap