हरियाणा के गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अनजाने में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। चाचा की शिकायत पर पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान पूर्व नौसेना अधिकारी सुनील (45) के तौर पर हुई है। वह गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और नखरोला गांव का रहने वाला था। यह घटना गांव के स्थित घर पर हुई है।
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक सुनील नशे की हालत में घर आया था। वह जब बाथरूम जाने लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया। पत्नी ममता उसे बचाने को दौड़ी। दरअसल, वह किचन में थी और सब्जियां काट रही थी। आनन-फानन वह हाथ में चाकू लेकर ही पति को बचाने भागी। मगर संतुलन बिगड़ने से पति चाकू पर ही जा गिरा। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौ मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: अपहरण के बाद व्यापारी के बेटे की हत्या, मुठभेड़ में मारा गया एक बदमाश
चाचा ने दर्ज कराई एफआईआर
सुशील के चाचा ने मंगलवार को खेड़की दौला थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने पति की गैर-इरादतन हत्या के आरोप में पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। जहां पुलिस को एक दिन का रिमांड मिला है।
यह भी पढ़ें: यूपी में आज ब्लैकआउट, सरकार क्यों कर रही बड़ी मॉकड्रिल?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या पता चला?
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बाचतीच में खेड़की दौला थाने के एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि आंतरिक अंगों के नमूने की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इससे पता चलेगा कि सुनील ने शराब पी रखी थी या नहीं। दूसरी तरफ पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि धारदार हथियार से लगी चोट के कारण मौत हुई है। रिमांड पर आरोपी पत्नी से पूछताछ की जाएगी।