सोशल मीडिया में एक बेहद परेशान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जो बहुत दिनों से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक महिला को एक बुजुर्ग महिला को मारते, काटते और पीटा जा रहा है।
इसमें महिला अपनी मां को मारते हुए कह रही है कि 'मजा आ रहा है, खून पीऊंगी।' एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला हरियाणा के हिसार का है, जहां बेटी संपत्ति विवाद को लेकर अपनी मां को पीट रही है। प्रॉपर्टी अपने नाम पर ट्रांसफर करने के लिए बेटी अपनी मां को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: हत्या या जानवरों का हमला? खेत में मिला बच्ची का कटा हुआ धड़
भाई ने दर्ज कराई शिकायत
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महिला के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसकी बहन ने उनकी मां को बंधक बना रखा था। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वीडियो में बेटी अपनी मां के बाल खींचती, थप्पड़ मारती और उसके साथ मारपीट करती नजर आ रही है। साथ ही वह कह रही है कि वह उसका खून पी जाएगी। आजाद नगर थाने के हेड इंस्पेक्टर साधुराम ने एनडीटीवी को बताया कि महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: सूटकेस में मिली कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की लाश
वीडियो में क्या?
वीडियो में उसकी मां रोती हुई और दया की भीख मांगती हुई दिखाई दे रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिसार के आज़ाद नगर में मॉडर्न साकेत कॉलोनी के तीन मिनट के वीडियो में रीता (बेटी) अपनी मां निर्मला देवी के साथ बिस्तर पर बैठ हुई दिखाई दे रही है, जो बहुत रो रही है।
वीडियो में रीता अपनी मां को डांटते हुए दिखाई दे रही है और फिर उनकी जांघ को काट लेती है। मां दर्द से कराह रही होती है लेकिन बेटी नहीं रुकती। मां रोती रहती है और बेटी उनके बालों को पकड़कर खींचने लगती है और फिर से उन्हें काटती है। मां को थप्पड़ मारते हुए बेटी पूछती है कि 'क्या तुम हमेशा जिंदा रहोगी?' वीडियो में एक पुरुष की भी आवाज सुनी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत कैसे भाषा पर लड़ने लगा? पढ़ें हिंदी विरोध की पूरी कहानी
भाई ने शिकायत में क्या-क्या बताया?
अपनी शिकायत में रीता के भाई अमरदीप सिंह ने कहा कि उनकी बहन ने दो साल पहले राजगढ़ के पास एक गांव के निवासी संजय पुनिया से शादी की थी लेकिन जल्द ही अपने मायके लौट आई। उन्होंने आरोप लगाया कि वापस आने के बाद, उसने संपत्ति के मुद्दों को लेकर उनकी मां को परेशान करना शुरू कर दिया और यहां तक कि अपने पति को उनके साथ रहने के लिए मजबूर कर दिया।
सिंह ने यह भी दावा किया कि रीता ने कुरुक्षेत्र में एक पारिवारिक संपत्ति 65 लाख रुपये में बेच दी, पैसे रख लिए और अपनी मां को घर में कैद कर लिया, उन पर बाकी संपत्ति अपने नाम करने का दबाव डाला। इसके अलावा, उन्होंने मां को अपने घर आने से रोकने और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने की धमकी देने का आरोप लगाया।