• LUCKNOW
06 Jan 2026, (अपडेटेड 06 Jan 2026, 4:13 PM IST)
उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट से करीब 2.89 करोड़ नाम हटा दिए गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के तहत वोटर लिस्ट से करीब 2.89 करोड़ नाम हटा दिए गए हैं। करीब 18.70 प्रतिशत लोगो के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। अब उत्तर प्रदेश के हर वोटर के मन में एक ही सवाल है कि क्या उनका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में उनका नाम है या नहीं। ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिश होने के बाद अगर इसमें किसी वोटर का नाम नहीं है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है, अपना नाम जुड़वा सकता है।
इस लिस्ट में नाम है या नहीं यह आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर तीन तरीके बताए गए हैं जिनके जरिए आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
पहला तरीका है कि आप अपना ईपीआईसी संख्या/ EPIC Number के जरिए अपना नाम सर्च करें। EPIC Number आपके वोटक आईडी कार्ड पर दर्ज नंबर है और इस नंबर के जरिए आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपक https://electoralsearch.eci.gov.in/ लिंक पर जाना होगा और अपना EPIC Number दर्ज करना होगा। इसके बाद अपना राज्य सिलेक्ट करना होगा। लास्ट में सबसे नीचे कैपचा भरना होगा और उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद अगर आपका नाम लिस्ट में है तो आपको दिखाई दे जाएगा। अगर नहीं है तो आपका नाम लिस्ट में नहीं है।
पर्सनल डिटेल्स से
अगर आपको अपना EPIC Number याद नहीं है तो भी आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं। इसके लिए आपको दूसरा ऑप्शन चुनना होगा। दूसरे ऑप्शन में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी, जिसमें नाम, डेट ऑफ बर्थ, जिला और विधानसभा का चयन करना होगा। यह सारी डिटेल्स भरने के बाद जब आप सर्च पर क्लिक कर देते हैं तो आपका नाम दिख जाएगा।
आपके वोटर कार्ड से अगर आपका नंबर लिंक है तो आप मोबाइल नंबर के जरिए भी अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर https://electoralsearch.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर भरना होगा। एक बार आप अपना मोबाइल नंबर और कैपचा भरते हैं तो आपको ओटीपी का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरने के बाद आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।