logo

ट्रेंडिंग:

पायलट ने सड़क पर उतारा प्लेन और कार से हो गई टक्कर, वायरल हुआ वीडियो

एक हवाई जहाज के सड़क पर उतरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस हादसे में कार चलाने वाली महिला को चोट आई है।

plane and car crash

हवाई जहाज और कार की टक्कर, Photo Credit: Sora AI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक हवाई जहाज हादसे का शिकार हो गया है। सोमवार की रात में एक छोटे प्लेन के इंजन में दिक्कत आने के बाद पायलट ने इसे एक सड़क पर उतारने की कोशिश की। जब यह प्लेन सड़क पर लैंड करने ही वाला था तब वह सड़क पर चलती कार से टकरा गया। इस हादसे एक शख्स घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गनीमत यह रही कि प्लेन या कार में आग नहीं लगी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा के ओरलांडो के आसमान में उड़ रहे इस प्लेन में खराबी आ गई थी। इस प्लेन में कम से कम दो लोग सवार थे, जिसमें एक पायलट और एक यात्री थे। यह बीचक्राफ्ट 55 फिक्स्ड विंग प्लेन था। अमेरिके के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन नाम की संस्था ने बताया है कि पायलट ने इंजन में खराबी की सूचना दी थी।

 

यह भी पढ़ें- रसगुल्ले कम पड़े तो शादी में जमकर चले लात-घूंसे, लड़की ने तोड़ दी शादी

 

सड़क पर कार से टकराया प्लेन

 

यह प्लेन मेरिट आईलैंड से उड़ा ही था कि इसके दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया। मजबूर होकर पायलट को इसे क्रैश लैंड करना पड़ा। पायलट ने सूझबूझ दिखाई और इस प्लेन को इंटरस्टेट हाइवे I-95 पर उतारने की कोशिश की। प्लेन उतर ही रहा था कि वह सड़क पर चलती एक टोयोटा कैमरी कार से टकरा गया। इसी कार के पीछे चल रही दूसरी कार के डैशकैम में इस हादसे का वीडियो रिकॉर्ड हो गया था।

 

यह भी पढ़ें- रूस का सस्ता तेल क्या भारत को पड़ रहा है महंगा? समझिए


सड़क पर क्रैश होने के चलते हवाई जहाज के पहिए निकल गए और कार का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार को चलाने वाली 57 साल की महिला को चोट लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, प्लेन में सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं। इस मामले में जांच की जा रही है। 

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap