logo

ट्रेंडिंग:

'भिड़के देख ले, 2 मिनट में...', CM पर बोले रघुवीर कादियान तो क्या जवाब मिला?

अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने इस बार सीएम सैनी को ही कह दिया कि भि़ड़ के देख लें तो उन्हें 2 मिनट में पटक देंगे।

raghuveer kadiyan vs nayab singh saini

रघुवीर कादियान और नायब सिंह सैनी, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हाल ही में हरियाणा की विधानसभा में एक रोचक वाकया हुआ। सत्र की कार्यवाही के दौरान चर्चा हो रही थी और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रघुवीर कादियान ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जमकर घेरा। उन्होंने आरोप लगाए कि सीएम सैनी घमंडी हो गए हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी चाल भी बदल गई है। सीएम सैनी और रघुवीर कादियान की नोक-झोंक का यह वीडियो वायरल हो गया है। इसी वीडियो में रघुवीर कादियान ने कहा कि अगर सीएम सैनी उनसे भिड़ लें तो वह 2 मिनट में सैनी को पटक देंगे। इस पर सीएम सैनी ने जवाब दिया कि उन्हें किसी बात का कोई भी घमंड नहीं है।

 

असल में सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीएम सैनी ने रघुवीर कादियान के बारे में कह दिया था कि कांग्रेस ने उन्हें बलि का बकरा बना दिया। असल में रघुवीर कादियान 'बलि का बकरा' कहने पर भड़क गए। इस पर सीएम सैनी ने सफाई दी कि यह असंसदीय शब्द नहीं है। सीएम सैनी ने कहा कि वह रघुवीर कादियान का सम्मान करते हैं तो कादियान ने कहा, 'आप किसी के दबाव में हैं।'

 

यह भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने मुफ्ती शमाइल नदवी से ऐसा क्या कहा कि लोग उखड़ गए?

 

रघुवीर कादियान ने विधानसभा में कहा, 'कह लो बुजुर्ग तो कह लो। ठीक है, लेकिन एक बात मैं आपको बता दूं कि मैं आपकी तरह पहलवानों की तरह चलता नहीं हूं। आपकी तो चाल भी बदल गई। मैं पहलवानों की चलता नहीं लेकिन भिड़ ले तो 2 मिनट में मारूंगा, सिर लागेगा जाके। आपके पूरे खानदान में सारे आदमी इतने पढ़े-लिखे हैं। आप ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल कर रहे हो। मैंने जो आरोप लगाए हैं, आप उनका जवाब दो।' इस पर सीएम सैनी उन्हें 'दादा-दादा' कहते रहे। आगे सीएम सैनी ने कहा, 'रघुवीर कादियान जी हमारे दादा हैं। मैं इनका बहुत सम्मान करता हूं लेकिन वह करते हैं या नहीं, यह नहीं पता।'

 

 

 

क्यों भड़क गए थे कादियान?

 

दरअसल, हाल ही में कांग्रेस ने सीएम सैनी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इसी पर सीएम सैनी ने कहा कि 2024 में भी ऐसा प्रस्ताव लाए थे लेकिन वोटिंग से पहले वॉकआउट करके भाग गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार ये लोग ऐसा नहीं करेंगे। सीएम सैनी ने विपक्षी विधायकों से अनुरोध किया कि अब उनकी बात ध्यान से सुनें और बीच में हस्तक्षेप न करें।

 

यह भी पढ़ें- भारत थारा बाप...मैच के बाद एंथनी टेलर से झगड़ा क्यों करने लगे बॉक्सर नीरज गोयत?

 

सीएम सैनी ने विधानसभा में आगे कहा, 'मैं इस बात से हैरान था कि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता बुजुर्ग रघुवीर कादियान को क्यों बलि का बकरा बना दिया?' इतना कहते ही रघुवीर कादियान भड़क गए और बीच में बोलने लगे। फिर सीएम सैनी ने रघुवार कादियान से पूछ लिया, 'आपको किसने लिखकर दिया यह?' इतने में रघुवीर कादियान खड़े हो गए। उन्होंने कहा, 'यह सदन के नेता हैं और प्रजातांत्रिक प्रणाली में अविश्वास प्रस्ताव बहुत गंभीर है लेकिन आप उसकी गंभीरता समझ नहीं रहे हैं। कभी आप बुजुर्ग कहते हो, कभी आप दादा कहते हो।'

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap