भारत के पड़ोसी देश नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन हिंसक हो गया, जिसके चलते नेपाल की सरकार गिर गई। नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच भारत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व एजेंट लकी बिष्ट की है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि 1 महीने के अंदर नेपाल की सरकार गिर जाएगी। उन्होंने नेपाल में सरकार गिरने की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी जो अब सच साबित हो गई है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर लकी बिष्ट कौन हैं।
लकी बिष्ट ने एक पॉडकास्ट में कहा था, 'आज 12 तारीख है, तो मैं आपको आज यह बता रहा हूं कि नेपाल में जल्द ही सरकार गिरने वाली है। कुछ ही दिनों में लगभग 10-15 दिनों में नेपाल में नई बनी सरकार गिर जाएगी। दुनिया में आज इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है, दुनिया के किसी भी न्यूजपेपर में इस बारे में चर्चा नहीं है लेकिन मैं आज आपको यह बोल रहा हूं कि एक महीने के अंदर यह सरकार गिर जाएगी।' बता दें कि यह इंटरव्यू एक साल पुराना है।
यह भी पढ़ें: रास्ते जाम, बस फूंकी; नेपाल के बाद फ्रांस में सड़कों पर उतरे लोग
कौन हैं लकी बिष्ट?
लकी बिष्ट उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के मूल निवासी हैं। वह राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के पूर्व कमांडो और पूर्व में वह रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के एजेंट भी रह चुके हैं। उनकी उम्र महज 35 साल ही है लेकिन अपने करियक में वह बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं। RAW एजेंट के रूप में उन्होंने ढाई साल इजरायल में बिताए। NSG के कमांडो के तौर पर वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिक्योरिटी गार्ड भी रहे हैं। साल 2009 में उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ NSG कमांडो का पुरस्कार भी मिल चुका है।
साल 2011 में गए जेल
लकी बिष्ट का जीवन तब बदला जब साल 2011 में उन्हें जेल जाना पड़ा। उन पर उत्तराखंड के एक बड़े गैंगस्टर की हत्या का आरोप लगा। हालांकि, 7 साल बाद मार्च 2018 में पर्याप्त सबूत ना होने के चलते कोर्ट ने उन्हें क्लीन चीट दे दी थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। उन्होंने बॉलीवुड के लिए फिल्में लिखीं।
यह भी पढ़ें-- बवाल के बाद चर्चा में हैं बालेंद्र शाह, क्या यही बनेंगे नेपाल के PM?
नेपाल में प्रोटेस्ट पर क्या बोले लकी बिष्ट?
नेपाल में फैली अशांति के बाद लकी बिष्ट ने एक मीडिया चैनल पर इंटरव्यू दिया और अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह प्रोटेस्ट कोई एक दिन का गुस्सा नहीं है। केपी शर्मा ओली सरकार से नेपाल के लोग नाराज हैं। नेपाली पीएम चीन की गोद में बैठे हुए हैं और चीन नेपाल में बड़ा निवेश कर रहा है। चीन के कहने पर ही नेपाल ने सोशल मीडिया पर बैन किया था। चीन में भी सोशल मीडिया बैन है लेकिन नेपाल के लोगों ने इस फैसले को नकार दिया। नेपाल का झुकाव चीन की तरफ है और नेपाल सरकार अब यूएस के खिलाफ बयान दे रहा है। इसमें सबसे बड़ी गलती केपी ओली की गलती है किसी दूसरे देश की नहीं।