कमाई अरबों में, टैक्स भरा जरा सा; राष्ट्रपति रहते ट्रंप ने कितना कमाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। पत्रकार ने उनके बिजनेस को लेकर सवाल किया, जिस पर ट्रंप भड़क गए और धमकी दे डाली। ऐसे में जानते हैं कि राष्ट्रपति रहते ट्रंप ने कितना कमाया?

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)
डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अगर यह कहा जाए कि वह एक 'अच्छे' अमेरिकी राष्ट्रपति होने की बजाय 'अच्छे कारोबारी' हैं तो शायद गलत नहीं होगा। हालांकि, ट्रंप इस बात से चिढ़ जाते हैं। अपने बिजनेस को लेकर किए गए सवाल पर ट्रंप एक बार फिर चिढ़ गए। सिर्फ चिढ़े ही नहीं, बल्कि खुलेआम धमकी भी दे डाली।
एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने जब ट्रंप से उनके बिजनेस के बारे में पूछा तो उन्होंने पहले तो कहा कि अब उनका कारोबार बच्चे संभालते हैं। थोड़ी देर बाद ट्रंप ने चिढ़ते हुए कहा कि आप कहां से हैं? पत्रकार ने जब उन्हें बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया से है तो ट्रंप ने धमकाते हुए कहा कि आप ऑस्ट्रेलिया को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-- रूस-चीन बहाना, ट्रंप हैं निशाना; किस तैयारी में जुटा डेनमार्क
किस बात पर भड़क गए ट्रंप?
ट्रंप जिस पत्रकार पर भड़के थे, उनका नाम जॉन लियोन्स है और वह ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (ABC) के लिए काम करते हैं।
लियोन्स ने ट्रंप से पूछा, 'जब आप व्हाइट हाउस में लौटे थे, तब की तुलना में अब कितना अमीर हो गए हैं?' जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, 'इस बारे में मुझे नहीं पता लेकिन जो ज्यादातर मैंने डील की थीं, वह पहले की थीं और अब मेरे बच्चे कर रहे हैं। और आप जानते हैं कि मेरे बच्चे मेरा बिजनेस चला रहे हैं।'
'You're hurting Australia': Donald Trump criticises ABC journalist John Lyons in White House clash pic.twitter.com/rlR4glUEVF
— Ben Knight (@benknight38) September 16, 2025
इसके बाद लियोन्स ने एक और सवाल किया। उन्होंने पूछा, 'लेकिन क्या यह सही है कि एक व्यक्ति जो राष्ट्रपति है, वह बिजनेस में भी उलझा रहे?' ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा, 'असल में मैं खुद बिजनेस में शामिल नहीं हूं। मेरा बिजनेस अब मेरे बच्चे संभाल रहे हैं।'
आगे ट्रंप ने चिढ़ते हुए कहा, 'वैसे आप कहां से हैं?' इस पर लियोन्स ने जवाब दिया, 'मैं ABC के फोर कॉर्नर्स प्रोग्राम से हूं।' फिर ट्रंप ने धमकाते हुए कहा, 'आप ऑस्ट्रेलिया को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मेरा मानना है कि इस समय आप ऑस्ट्रेलिया को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया मेरे साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहता है। आपके नेता जल्द ही मुझसे मिलने आने वाले हैं। मैं उन्हें आपके बारे में बताउंगा। आपने बहुत खराब टोन सेट की है।'
क्या वाकई बिजनेस से दूर हैं ट्रंप?
बिजनेस को लेकर सवाल करने पर ट्रंप का ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रंप दावा कर रहे हैं कि अब उनका पूरा बिजनेस उनके बच्चे संभालते हैं।
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप से कई बार बिजनेस को लेकर सवाल किए जा चुके हैं। और हर बार ट्रंप दावा करते हैं कि उनका बिजनेस अब बच्चे संभाल रहे हैं। हालांकि, हाल ही में 'द न्यूयॉर्कर' ने एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट छापी थी। इसमें बताया गया कि ट्रंप ने 'पब्लिक ऑफिस' को 'प्राइवेट ऑफिस' का टूल बनाया, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें और उनके परिवार को बिजनेस से 3.4 अरब डॉलर की कमाई हुई है।
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 2024 में ट्रंप फैमिली ने क्रिप्टोकरंसी के बाजार में एंट्री मारी। ट्रंप के परिवार ने वर्ल्ड लिबर्टी फाउंडेशन के साथ मिलकर एक स्टार्टअप शुरू किया था। इसकी टोकन बिक्री से जो कमाई हुई, उसका 75% ट्रंप के तीन बेटों- डोनाल्ड जूनियर, एरिक और बैरन के पास गया। इसके अलावा, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ हुई डील्स ने ट्रंप को 24.3 करोड़ डॉलर का मुनाफा कराया।
ट्रंप परिवार के पास लगभग 13% हिस्सेदारी अमेरिकन बिटकॉइन में भी है। इससे ट्रंप के परिवार को अब तक 1.3 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ है। ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ने भी क्रिप्टो की बिक्री से 2.3 अरब डॉलर जुटाए। अनुमान है कि NFT लाइसेंसिंग, वर्ल्ड लिबर्टी, अमेरिकन बिटकॉइन और ट्रंप मीडिया की बिटकॉइन होल्डिंग को जोड़ लिया जाए तो 1.6 अरब डॉलर की कमाई हुई है।
यह भी पढ़ें-- GST के बदलने से राज्यों को कितने का नफा-नुकसान? समझिए पूरा गणित
शपथ से पहले 3 दिन पहल $TRUMP लॉन्च
इस साल 20 जनवरी को ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। इससे तीन दिन पहले ट्रंप ने $TRUMP नाम से खुद की क्रिप्टोकरंसी लॉन्च की थी। 'द न्यूयॉर्कर' ने अनुमान लगाया था कि $TRUMP की लॉन्चिंग के तीन हफ्ते में ही ट्रंप फैमिली को लगभग 35 करोड़ डॉलर का मुनाफा हुआ था।
$TRUMP की लॉन्चिंग के दो दिन बाद $MELANIA नाम से एक और क्रिप्टो कॉइन लॉन्च किया गया। इससे भी 6.5 करोड़ डॉलर की कमाई की। कुछ दिन बाद $TRUMP की कीमत 75 डॉलर से गिरकर 10 डॉलर आ गई। बाद में इसमें 15 डॉलर का उछाल और आया। इसके बावजूद ट्रंप को कोई नुकसान नहीं हुआ। क्रिप्टोकरंसी से ट्रंप फैमिल को लगभग 38.5 करोड़ डॉलर की कमाई हुई थी।
यह भी पढ़ें-- सबसे बड़ी इकॉनमी कैसे बनी इतनी कर्जदार? US पर बढ़ते कर्ज की कहानी
खाड़ी देशों में खूब चल रहा ट्रंप का कारोबार
खाड़ी देशों के साथ ट्रंप के दोस्ती ने उनके बिजनेस को खूब फायदा पहुंचाया। रिपोर्ट बताती है कि ओमान में उन्होंने सऊदी अरब की एक रियल एस्टेट कंपनी के साथ मिलकर 1 अरब डॉलर का ट्रंप रिसॉर्ट बनाया।
दुबई में कई नए प्रोजेक्ट्स शुरू हुए हैं। रियाद और जेद्दा में सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के करीबी डेवलपर्स ने ट्रंप टॉवर और ट्रंप होटल बनाने का काम आगे बढ़ाया। 'द न्यूयॉर्कर' का अनुमान है कि खाड़ी देशों में इन प्रोजेक्ट्स के जरिए ट्रंप और उनके परिवार को 32 करोड़ डॉलर की कमाई हुई।
'द न्यूयॉर्कर' ने बताया कि ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के कुछ महीनों बाद डोनाल्ड जूनियर और एरिक ने रियाद, जेद्दा, दुबई और दोहा में कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के लिए सऊदी डेवलपर के साथ समझौते किए हैं। दशकों से ट्रंप परिवार खाड़ी देशों में पैर जमाने की कोशिश कर रहा था लेकिन ये बड़े सौदे ट्रंप के व्हाइट हाउस में आने के बाद ही मुमकीन हो सके।
न्यूयॉर्कर का अनुमान है कि खाड़ी देशों में सौदों से ट्रंप सालाना कम से कम 10 लाख डॉलर कमाएंगे और जब तक उनका दूसरा कार्यकाल खत्म होगा, तब तक वह 90 लाख डॉलर से ज्यादा कमा चुके होंगे। कुल मिलाकर, ट्रंप फैमिली को खाड़ी देशों में प्रोजेक्ट्स से लगभग 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई होगी।
इतना ही नहीं, कुछ महीने पहले ही कतर ने ट्रंप को 'गिफ्ट' के रूप में दुनिया का सबसे लंबा प्राइवेट जेट दिया है। यह बोइंग 747-8 है। इसकी कीमत 40 करोड़ डॉलर आंकी गई है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोई भी राष्ट्रपति ने आज तक कभी किसी विदेशी सरकार से इतना महंगा गिफ्ट नहीं लिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे विदेशी सरकारें अपनी पसंद की डील के लिए 'महंगे तोहफों' का इस्तेमाल करती हैं।
यह भी पढ़ें-- दुनिया पर टैरिफ लगाकर कितना कमा रहा है ट्रंप का अमेरिका?
MAGA और ब्रांड ट्रंप से कमाई
डोनाल्ड ट्रंप जब राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे थे, तो उन्होंने अमेरिका को फिर से महान बनाने का वादा किया। इसके लिए उन्होंने 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' यानी MAGA मूवमेंट शुरू किया। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप लाल टोपी में नजर आते थे, जिस पर 'MAGA' लिखा होता था।
न्यूयॉर्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ट्रंप ने अपने समर्थकं से सीधे पैसे कमाने के तरीके भी खोज निकाले। MAGA लिखी लाल टोपियों से लेकर स्नीकर्स, ट्रेडिंग कार्ड और यहां तक कि 60 डॉलर की बाइबिल तक, सब कुछ उनके नाम से बेचा गया। अनुमान है कि इन सबसे ट्रंप ने लगभग 2.8 करोड़ डॉलर की कमाई की।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लोगों को लगता था कि डेमोक्रेट्स के खिलाफ डोनेशन दे रहे हैं, असल में वह ट्रंप की कानूनी लड़ाइयों का खर्चा उठा रहे थे। न्यूयॉर्कर का कहना है कि कम से कम 10 करोड़ डॉलर के कानूनी खर्च डोनेशन से कवर किए गए।
और तो और, राष्ट्रपति बनने के बाद 'ब्रांड ट्रंप' और मजबूत हो गया और उन्होंने मुकदमों और सेटलमेंट के जरिए भी काफी पैसा कमाया। कई कंपनियों और मीडिया हाउस पर ट्रंप ने मुकदमा दायर किया। ज्यादातर कंपनियों और मीडिया हाउस ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने की बजाय सेटलमेंट करना ज्यादा बेहतर समझा। द न्यूयॉर्कर का मानना है कि इससे ट्रंप, उनकी कंपनियों और उनके परिवार ने लगभग 9.1 करोड़ डॉलर कमाया।
यह भी पढ़ें-- ट्रंप ने द न्यूयॉर्क टाइम्स पर कर दिया 15 अरब डॉलर की मानहानि का केस
ट्रुथ सोशल का असली सच!
2021 में ट्रंप को X से बैन कर दिया गया। उस समय इसे ट्विटर कहा जाता था। इसके बाद ट्रंप ने कथित तौर पर एक शेल कंपनी के जरिए अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जिसे 'ट्रुथ सोशल' नाम दिया गया।
द न्यूयॉर्कर का कहना है कि इसके बाद इस कंपनी का मर्जर 'डिजिटल वर्ल्ड एक्विजिशन कॉर्पोरेशन' के साथ हो गया। यह 'स्पेशल पर्पस एक्विजिशन कंपनी' थी। इस तरह की कंपनियों को बनाया ही इसलिए जाता है, ताकि यह दूसरी कंपनियों को खरीद सकें। इस मर्जर से एक नई कंपनी 'ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप' बनी। इसमें ट्रंप की हिस्सेदारी 60% हो गई। उस वक्त इस कंपनी की वैल्यू 29.3 करोड़ डॉलर थी, जिसमें से 17.5 करोड़ डॉलर ट्रंप के थे।
शुरुआत में माना गया था कि ट्रंप के नाम के बदौलत इसकी वैल्यू 1.7 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले साल ही कंपनी को 40 करोड़ डॉलर से ज्यादा का घाटा हुआ है। अब ट्रंप के शेयरों की वैल्य 2.5 करोड़ डॉलर हो गई है।
हालांकि, ट्रंप अभी भी इसका खूब इस्तेमाल करते हैं। पूर्व राष्ट्रपति और अब राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप सबसे पहले ट्रुथ सोशल पर ही कुछ पोस्ट करते हैं। बाद में उसे X या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जाता है। इससे यूजर्स एंगेजमेंट बना रहता है।
द न्यूयॉर्कर के जर्नलिस्ट और यह इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी करने वाले डेविड डी. किर्कपैट्रिक कहते हैं, 'देखने में तो ट्रंप की यह सारी कमाई कानूनी लगती है लेकिन किसी भी राष्ट्रपति ने इससे पहले पद पर रहते हुए इतना नहीं कमाया।' उनका कहना है कि आमतौर पर राष्ट्रपति पद से हटने के बाद किताब लिखकर या लेक्चर देकर या दूसरे तरीकों से कमाई करते हैं लेकिन ट्रंप राष्ट्रपति पद पर रहते ही खूब कमा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-- ऐसा क्या हुआ कि एलन मस्क को पीछे छोड़ सबसे अमीर बन गए लैरी एलिसन?
...और टैक्स कितना देते हैं?
जनवरी 2017 में जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने थे, तब एक पत्रकार ने उनसे पूछा था कि क्या राष्ट्रपति बनने के बाद अपना टैक्स रिटर्न पब्लिक करेंगे, जैसा दशकों से अमेरिकी राष्ट्रपति करते आ रहे हैं। ट्रंप ने तब जवाब देते हुए कहा था- 'नहीं'।
ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद कभी टैक्स रिटर्न पब्लिक नहीं किया। हालांकि, दिसंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाउस कमेटी ने उनके 6 साल का टैक्स रिटर्न पब्लिक किया था। यह 2015 से 2020 तक का टैक्स रिटर्न था। इससे पता चला था कि ट्रंप ने या तो टैक्स ही नहीं भरा और अगर भरा भी तो सिर्फ नाममात्र का। यह भी सामने आया कि ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने टैक्स रिटर्न में नुकसान दिखाया और टैक्स बचाया।
टैक्स रिटर्न से सामने आया कि 2015 में ट्रंप और मेलानिया ने 3.17 करोड़ डॉलर का घाटा दिखाया और सिर्फ 6.41 लाख डॉलर टैक्स ही भरा। 2016 में उन्होंने 3.24 करोड़ डॉलर का घाटा बताया और सिर्फ 750 डॉलर का टैक्स चुकाया। इसी तरह 2017 में जब ट्रंप राष्ट्रपति बन चुके थे, तब उन्होंने फिर 1.29 करोड़ डॉलर का घाटा दिखाया और फिर से 750 डॉलर ही टैक्स भरा।
हालांकि, उसके बाद अगले दो साल में उन्होंने थोड़ा ज्यादा टैक्स भरा। 2018 में ट्रंप और मेलानिया अपनी कमाई 2.43 करोड़ डॉलर दिखाई और इस पर लगभग 10 लाख डॉलर टैक्स भरा। 2019 में भी दोनों ने 44 लाख डॉलर की कमाई दिखाई और 1.33 लाख डॉलर का टैक्स जमा किया। मगर 2020 में ट्रंप और मेलानिया ने एक बार फिर 48 लाख डॉलर का घाटा दिखाया और बिल्कुल टैक्स नहीं भरा।
सितंबर 2020 में न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि उसके पास ट्रंप और मेलानिया की दो दशकों की टैक्स रिटर्न है। इससे पता चलता है कि ट्रंप ने 15 साल में से 10 साल कोई टैक्स नहीं चुकाया, क्योंकि उन्होंने भारी घाटा दिखाया।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap