logo

ट्रेंडिंग:

'बंधक नहीं लौटे तो तबाह हो जाएगा गाजा,' ट्रम्प ने दी हमास को धमकी

अमेरिका ने गाजा बंधकों के मुद्दे पर हमास के साथ बातचीत की है। हमास के साथ बातचीत अमेरिकी बंधकों के बारे में थी। हमास के कब्जे में 5 अमेरिकी बंधक भी हैं।

US talks with Hamas

ट्रंप, Photo Credit: PTI

इजरायल-हमास युद्ध विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने दावा किया कि अगर  8 मार्च तक गाजा में मौजूद सभी बंधकों की रिहाई तुरंत नहीं की गई तो इजरायली सेना हमास पर हमला कर देगा। इससे 'सब कुछ नरक' बन जाएगा।

 

ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि सीजफायर का क्या होगा इसका फैसला इजरायल ही लेगा। हालांकि, अगर 8 मार्च को दोपहर 12 बजे तक अगर बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो युद्धविराम रद्द हो सकता है। 

 

यह भी पढ़ें: कोका कोला को खास बनाने वाली चीज की कैसे हो रही तस्करी?

 

अमेरिकी बंधकों को रिहा करने के लिए सीक्रेट वार्ता

इस बीच गाजा में बंधक बनाए गए अमेरिकी बंधकों को रिहा करने की संभावना पर ट्रंप प्रशासन हमास के साथ सीक्रेट बातचीत कर रहा है। एक्सियोस ने बुधवार को दो अज्ञात सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी। हमास और अमेरिका के वार्ता के बारे में महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिका ने हमास के साथ पहले कभी सीधे तौर पर बातचीत नहीं की है क्योंकि 1997 में हमास को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया जा चुका था। 

 

अमेरिका और हमास की वार्ता पिछले कुछ हफ्तों में दोहा में बंधक मामलों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत एडम बोहलर द्वारा हमास के साथ की गई है। हालांकि, अमेरिकी सरकार ने हमास के साथ बातचीत करने की संभावना के बारे में इजरायल से बात की थी लेकिन इजरायल को अन्य चैनलों के माध्यम से इस बातचीत के बारे में पता चला। 

 

यह भी पढ़ें: 'जंग चाहते हैं तो वही सही', ट्रंप के टैरिफ वॉर पर चीन की धमकी

नहीं हुआ कोई समझौता

हमास के साथ बातचीत अमेरिकी बंधकों के बारे में थी लेकिन सूत्रों के अनुसार, सभी शेष बंधकों को रिहा करने के लिए एक व्यापक समझौते पर भी बातचीत हुई है, ताकि लंबे समय के युद्धविराम तक पहुंचा जा सके। हालांकि, अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। 

 

व्हाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने युद्धविराम वार्ता के संबंध में कतर के प्रधानमंत्री से मिलने की योजना बनाई थी लेकिन एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, जब उन्होंने देखा कि हमास की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं है, तो उन्होंने यात्रा रद्द कर दी।

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के जवाब में मिस्र ने तैयार किया 'गाजा प्लान'? समझें पूरी ABCD

 

'सब कुछ नरक' बन जाएगा'

ट्रंप ने बार-बार हमास को 'नर्क की कीमत चुकाने' की धमकी दी है और यहां तक ​​कि गाजा पर अमेरिकी कब्जे का प्रस्ताव भी दिया है। हमास के साथ गुप्त वार्ता कुछ ऐसी चीज है, जिस पर अन्य प्रशासनों ने विचार नहीं किया है। वर्तमान में, गाजा में हमास द्वारा 59 बंधकों को रखा गया है, जिनमें से 35 की मौत की पुष्टि इजरायल रक्षा बलों ने की है। शेष बंधकों में 5 अमेरिकी बंधक हैं।

 

गाजा बंधक समझौते का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया और इस समझौते को आगे बढ़ाने के लिए कोई समझौता नहीं किया गया है। हालांकि युद्ध फिर से शुरू नहीं हुआ है लेकिन इजराइल ने गाजा में जाने वाली सभी सहायता पर रोक लगा दी है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap