logo

ट्रेंडिंग:

'आप बहुत खूबसूरत हैं', सबके सामने मेलोनी की तारीफ करने लगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ की। ट्रंप ने मेलोनी को युवा, खूबसूरत और सफल नेता बताया।

Donald Trump.

मेलोनी और ट्रंप, Photo Credit: PTI

इजरायल-हमास के बीच करीब दो साल से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए युद्ध विराम पर सहमति बन गई है। इसी बीच मिस्र के शर्म अल शेख शहर में दुनिया के नेताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की खास अंदाज में तारीफ की। अब ट्रंप का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है। ट्रंप ने हल्के अंदाज में यह भी कहा कि आमतौर पर ऐसी तारीफ करने पर राजनीतिक करियर का अंत हो जाता है।

 

मिस्र और अमेरिका की अध्यक्षता में शर्म अल-शेख में हुए इस शांति सम्मेलन में युद्ध विराम को लेकर एक दस्तावेज पर सिग्नेचर भी किए गए। इस दस्तावेज पर चार देशों के प्रतिनिधियों ने सिग्नेचर किए। इनमें मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल शामिल थे। इटली , ब्रिटेन और फ्रांस समेत 20 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल हुए। 

 

यह भी पढ़ें-- जिसने जीता शांति का नोबेल, अब उस पर विवाद; क्या है इजरायल कनेक्शन?

मेलोनी की तारीफ में क्या बोले ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, 'हमारे पास एक महिला हैं, एक युवा महिला जो बहुत सफल हैं। मुझे यह कहने की अनुमति नहीं है क्योंकि आमतौर पर अगर आप ऐसा कहते हैं तो यह आपके राजनीतिक करियर का अंत होता है लेकिन मैं फिर भी कहूंगा कि वह एक बहुत खूबसूरत युवा महिला हैं।' खास बात यह रही कि इस दौरान विश्व के तमाम बड़े नेताओं के साथ मैलोनी ट्रंप के पीछे ही खड़ी थीं।

 

ट्रंप ने अपने संबोधन में मेलोनी की तारीफ की तो वह मेलोनी को खोजते हुए मंच की तरफ देखने लगे। ट्रंप ने कहा कि वह कहां हैं। जब उन्हें मेलोनी दिखाई दीं तो उन्होंने कहा, 'मेलोनी एक खूबसूरत युवा महिला हैं।' इसके बाद ट्रंप मेलोनी की तरफ मुड़े और पूछा, ' आपको खूबसूरत कहलाने में कोई आपत्ति तो नहीं है, है ना?' इसके बाद ट्रंप ने कहा कि आप ऐसी हो और शिखर सम्मेलन में आने के लिए मेलोनी को शुक्रिया कहा।

 

यह भी पढ़ें-- 'मुनीर मेरे फेवरेट फील्ड मार्शल', ट्रंप ने की PAK आर्मी चीफ की तारीफ

मेलोनी को बताया सफल नेता

डोनाल्ड ट्रंप ने मेलोनी को खूबसूरत तो कहा ही साथ में उनको एक सफल नेता भी कहा। ट्रंप ने कहा कि वह यहां आना चाहती थीं और वह अद्भुत हैं। इटली में लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं। ट्रंप ने कहा, 'मेलोनी एक बहुत ही सफल राजनेता हैं।' प्रधानमंत्री मेलोनी इस बीच ट्रंप के पीछे ही खड़ी थीं। जब ट्रंप ने उनकी तरफ देखा तो उन्होंने मुस्कुराकर ट्रंप की बातों का स्वागत किया। इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे। इसी सम्मेलन में  तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने भी मेलोनी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'आप बहुत अच्छी लग रही हैं।'

पहले भी कर चुके हैं तारीफ

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने मेलोनी की तारीफ की हो। वह पहले भी कई बार मेलोनी को सफल और शानदार नेता बता चुके हैं। इसी साल जनवरी में जब ट्रंप ने दोबारा से अमेरिका में चुनाव जीता था तो मेलोनी ने उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बारे में बताते हुए ट्रंप ने कहा था, 'यह बहुत रोमांचक है। मैं यहां एक शानदार महिला, इटली की प्रधानमंत्री के साथ हूं। उन्होंने वास्तव में यूरोप में तूफान ला दिया है।'

 

ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद जब अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच तनाव चल रहा था, तब मेलोनी ट्रंप से मुलाकात करने अमेरिका पहुंची थी। इस मुलाकात में भी ट्रंप ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं, मुझे लगता है कि वह इटली में शानदार काम कर रही हैं, वह दुनिया की असली नेताओं में से एक हैं।

 

यह भी पढ़ें-- हमास की कैद से छूटे लोगों को मिली 'वेलकम किट' में क्या-क्या है?

शिखर सम्मेलन में पहुंचे कई नेता

इजरायल-हमास के बीच  युद्धविराम पर बनी सहमति के बाद मिस्र के शर्म अल शेख शहर में दुनिया के तमाम बड़े नेता मध्य पूर्व के भविष्य पर चर्चा करने के लिए जुटे हैं। यह समझौता ट्रंप की मध्यस्थ में ही हुआ है। इस समझौते के तहत सोमवार सुबह सभी जीवित इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया गया और उम्मीद है कि इसके बाद अब इजरायल गाजा पर अपने सैन्य कब्जे को वापस लेना शुरू कर देगा। गाजा स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार, करीब दो साल तक चलने वाले इस युद्ध में 68,000 से ज्यादा लोग मारे गए। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap