भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। महिला क्रिकेट टीम की जीत से सभी देशवासी बेहद खुश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की।
नरेंद्र मोदी संग महिला क्रिकेट टीम ने अपना अनुभव शेयर किया। महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ने मोदी से पूछा कि आपकी चमकती त्वचा का राज क्या है?
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: सांस लेने में हो रही है तकलीफ, बचने के लिए लगाएं कौन सा मास्क?
नरेंद्र मोदी ने बताया चमकती त्वचा का राज
क्रिकेटर हरलीन कौर देओल ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, 'सर मेरे को आपकी स्किन केयर रूटीन पूछनी है? आप बहुत ग्लो करते हो सर।' हरलीन का सवाल सुनकर मोदी हंसने लगते हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरा इस विषय पर कभी ध्यान नहीं गया।' इस पर दूसरी क्रिकेटर ने कहा कि सर ये करोड़ों देशवासियों का प्यार है आपके लिए।
मोदी ने आगे कहा, 'यह तो है ही, प्यार में बहुत ताकत होती है। समाज से इतना प्यार मिलता है। सरकार में भी 25 साल हो गए है। यह लंबा समय होता है। इसके बाद भी लोगों का इतना प्यार और आशीर्वाद मिलता है तो इसका प्रभाव रहता है।'
महिला क्रिकेट टीम के कोच ने आगे कहा, 'सर आपने देखा सवाल कैसे-कैसे आते हैं? अलग-अलग कैरेक्टर्स हैं, सर 2 साल हो गए हैं। मेरे सारे बाल सफेद हो गए। हेड कोच की बात सुनकर सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं।'
महिला क्रिकेटर ने रचा इतिहास
क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था। भारत ने 298 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 246 रन बनाए थे। भारत की शेफाली शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।


