पहलगाम की बैसरन घाटी में जिन आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या की, वे अभी तक पुलिस की पहुंच से फरार हैं। सुरक्षाबल, खुफिया विभाग और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान पर्यटकों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। अब स्थानीय पुलिस ने आतंकियों की तस्वीरों को जगज-जगह चिपकाया है। 

पोस्टरों में लिखा है कि जो कोई भी इसके संबंध में सूचना देगा, उसे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस और सुरक्षाबल 22 अप्रैल के बाद से ही आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। आतंकी 26 लोगों की हत्या के बाद वहां से जंगलों में फरार हो गए थे। महज कुछ ही मिनट में 26 लोगों को मौत हो गई थी। मारे गए लोगों में एक नागरिक भी शामिल था।

पोस्टर में क्या नजर आ रहा है?
पोस्ट में कुछ 3 आतंकी हथियार लिए हुए नजर आ रहे हैं। वे हथियारों को दिखाते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने संपर्क सूत्र भी जारी किया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक जो भी इस हमले की सूचना देगा, उसे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के नए ऑर्डर से कैसे बढ़ सकती है भारतीय दवा कंपनियों की मुश्किल?

 

अगर दिखें आतंकी तो कहां संपर्क करें?
आतंकी अगर दिखें तो इसकी सूचना आप नजदीकी पुलिस स्टेशन या 8491871834, 9678402772 और 7408425711 पर दे सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के संबोधन पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के नेता?


पहलगाम हमले के बाद क्या क्या हुआ? एक नजर

  • 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की जान ले ली
  • आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर मारा
  • 6 से 7 मई की दरमियानी रात सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया
  • पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त
  • महज दो दिन में पाकिस्तान के 11 एयरबेस को भारत ने तबाह किया
  • 10 मई को दोनों देशों में संघर्ष विराम समझौता