न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने चुनाव में जीत के बाद दिए गए भाषण में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जिक्र किया है। जोहरान ममदानी डोनाल्ड ट्रंप के धुर विरोधी हैं और राष्ट्रवाद की सार्वजनिक आलोचना करते हैं। वह रिपब्लिकन के खिलाफ हैं और अपने भाषणों की वजह से चर्चा में रहते हैं। उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार को हरा दिया है।
न्यूयॉर्क के मेयर चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा को भारी मतों से हराया। ट्रंप, कर्टिस स्लीवा के जीत की उम्मीद में थे लेकिन उन्हें बड़ा झटका लगा। उनके और जोहरान ममदानी के बीच धुर राजनीतिक मतभेद हैं। ट्रंप उन्हें डिपोर्ट तक करने की बात कह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने कैसे जीता न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव?
अमेरिका में जवाहर लाल नेहरू का जिक्र क्यों किया?
जोहरान ममदानी, नवनिर्वाचित मेयर, न्यूयॉर्क:-
मैं आपके सामने खड़ा हूं। मैं जवाहर लाल नेहरू के शब्दों के बारे में सोचता हूं कि इतिहास में ऐसा क्षण बहुत कम आता है जब हम पुराने से नए दौर की ओर कदम बढ़ाते हैं, जब एक युग का अंत होता है और जब लंबे समय से दमित राष्ट्र की आत्मा को अभिव्यक्ति मिलती है। आज रात हमने यही किया है। अब हम साफ और मजबूत आवाज में बताएंगे कि यह नया दौर क्या लाएगा और किसके लिए। न्यूयॉर्क के लोग अपने नेताओं से बहाने नहीं, बड़े सपने और हिम्मत वाले काम चाहते हैं।'
जोहरान ममदानी ने और क्या कहा?
मेयर चुनाव जीतने के बाद जोहरान ममदानी ने एलान किया कि उनकी जीत ने एक राजनीतिक वंश को उखाड़ फेंका है। उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शब्दों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी जीत के साथ न्यूयॉर्क शहर ने पुराने से नए युग में कदम रखा है। जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के चुनाव में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने दिग्गज नेता और न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा को हराकर जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान परमाणु टेस्टिंग कर रहा, अमेरिका भी करेगा', ट्रंप का बड़ा दावा
जोहरान ममदानी:-
दोस्तो, हमने एक राजनीतिक वंश को उखाड़ फेंका है। मैं एंड्रयू कुओमो को निजी जीवन में शुभकामनाएं देता हूं लेकिन आज रात के बाद मैं उनका नाम अंतिम बार ले रहा हूं, क्योंकि अब हम उस राजनीति को पलट रहे हैं जो कुछ गिने-चुने लोगों की सेवा करती थी। न्यूयॉर्क, आज रात तुमने इतिहास रच दिया है।
जोहरान ममदानी ने कहा, 'हम इसलिए जीते क्योंकि न्यूयॉर्कवासियों ने खुद को यह विश्वास दिलाया कि असंभव को संभव बनाया जा सकता है। हम इसलिए जीते क्योंकि हमने यह ठान लिया कि अब राजनीति हमारे ऊपर थोपी जाने वाली चीज नहीं होगी बल्कि यह वह चीज होगी जिसे हम खुद करेंगे।'
